SHWETA TIWARI

Shweta Tiwari की अदाओं पर मर मिटेंगे आप, फैन्स बोले माशाल्लाह

Credit : Shweta Tiwari

By Bhojpuri Sargam

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी हमेशा अपनी फिटनेस और अपने लुक्स को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं 

Credit : Shweta Tiwari

हाल ही में श्वेता ने अपनी नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर शेयर की जो काफी वायरल हो रहा है 

Credit : Shweta Tiwari

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनके लिए स्क्रिप्ट उनके लुक्स और एक्टिंग टैलेंट को ध्यान में रखकर तैयार की जाती हैं

Credit : Shweta Tiwari

श्वेता भले ही बहु या प्रेमिका के किरदार में नजर नहीं आती हैं लेकिन उनकी अदाकारी लोगों को अपनी ओर खींच लेती है

Credit : Shweta Tiwari

उनका शो 'अपराजिता' उन्हीं के लिए तैयार किया गया है हालांकि उनके लुक्स को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 42 साल की हो चुकी है 

Credit : Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी लेटेस्ट तस्वीरें उनकी खूबसूरती और फिटनेस का सबूत देती हुई नजर आ रही है 

Credit : Shweta Tiwari

ब्लू कलर के फिशकट आउटफिट में श्वेता तिवारी कहर ढा रही हैं, उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता की वो दो बच्चों की माँ है 

Credit : Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से अपने फैंस को काफी मोटीवेट किया है वो अपने खाने-पीने का बड़ा ध्यान रखती हैं और रोजाना एक्सरसाइज भी करती हैं

Credit : Shweta Tiwari

Credit : Shweta Tiwari

Visit our website : bhojpurisargam.com

इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !

bhojpurisargam.com/web-stories