रश्मिका मंदाना का ये ड्रीम रोल, बोली साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस है जिसे मै बहुत पसंद करती हूँ, बड़े परदे पर उनका किरदार निभाना चाहूंगी
Credit : Rashmika Mandanna
श्रीवल्ली और पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना इस समय इंडस्ट्री की मोस्ट पोपुलर एक्ट्रेस है
Credit : Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना को श्रीवल्ली भी कहा जाता है जो माँ लक्ष्मी का दूसरा नाम है
Credit : Rashmika Mandanna
रश्मिका अपने किरदार श्रीवल्ली से धूम मचाने के साथ लोगो के दिलो में बस गई है
Credit : Rashmika Mandanna
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने फिल्म 'गुडबाय' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं।
Credit : Rashmika Mandanna
रश्मिका ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं उन्होंने बताया कि वो किसी बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं।
Credit : Rashmika Mandanna
उन्होंने कहा मैंने अब तक कोई बायोपिक नहीं की, ना ही कोई हिस्टोरिकल प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हूं।
Credit : Rashmika Mandanna
मेरी आंखें हिस्टोरिकल किरदार में बहुत अच्छी लगेंगी। ये मेरे पिता का मानना है तो इसलिए भी मैंने किसी बायोपिक और हिस्टोरिकल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहूंगी।
Credit : Rashmika Mandanna
किसी लीजेंडरी के बायोपिक में खुद को देखना चाहूंगी तो वो है सौंदर्य मैम (साउथ की एक्ट्रेस) ।
Credit : Rashmika Mandanna
Credit : Rashmika Mandanna
Visit our website : bhojpurisargam.com
इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !
पढ़ने के लिए धन्यवाद