By Bhojpuri Sargam
Credit : Google
13 मई 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर ली
Credit : Parineeti Chopra
सगाई के इस खुबसूरत मौके पर ये कपल बेहद खूबसूरत और रोमांटिक अंदाज में नजर आये
Credit : Parineeti Chopra
बीते दिनों राघव और परिणीति की डेटिंग की अफवाह काफी वायरल हो रही थी, नों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया गया।
Credit : Google
तो सवाल ये है की कैसे राघव और परिणीति के बीच नजदीकियां बढ़ी,और दोनों ने शादी करने का फैसला किया
Credit : Google
हमारे मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राघव और परिणीति की मुलाकात उस समय हुई जब एक्ट्रेस यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से पढ़ाई कर रही थी।
Credit : Google
और उसी दौरान राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई कर रहे थे।
Credit : Google
ये कपल कभी लंच तो कभी डिनर पर कई बार एक साथ स्पॉट किए गए, और तो और ये कपल एयरपोर्ट पर भी कई बार साथ नजर आये
Credit : Google
राघव और परिणीति मोहाली में आईपीएल मैच साथ में देखने पहुंचा था।
Credit : Google