शाहरुख खान 57 साल की उम्र में कैसे फिट रहते हैं, उनकी डाइट और वर्कआउट रूटीन क्या है आइये जानते है इस स्टोरी में
Credit : Shah Rukh Khan
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का आज जन्मदिन है और वह 57 साल के हो गए हैं, शाहरुख की फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है
Credit : Shah Rukh Khan
अब चाहे 2007 में आई 'ओम शांति ओम' मूवी हो या 2014 में आई 'हैप्पी न्यू ईयर', हर मूवी में शाहरुख की फिटनेस देखते ही बनती है
Credit : Shah Rukh Khan
किंग खान अपनी फिल्मों की शूटिंग में कितने ही बिजी क्यों न हों, वह कभी वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं. शाहरुख खान अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी अलर्ट रहते हैं.
Credit : Shah Rukh Khan
शाहरुख़ खान के इतने फिट होने का रीज़न उनकी हेल्दी डाइट और फिटनेस रूटीन फॉलो करना है तभी तो 57 की उम्र में शाहरुख इतने फिट नजर आते है
Credit : Shah Rukh Khan
शाहरुख खान के ट्रेनर नाम प्रशांत सावंत है जिन्होंने शाहरुख को 'ओम शांति ओम' में एब्स बनाने के लिए ट्रेनिंग दी थी और शाहरुख़ की आनेवाली फिल्म पठान मूवी के लिए ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी प्रशांत ने ट्रेनिंग दिया है
Credit : Shah Rukh Khan
पठान मूवी के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए शाहरुख हैवी वेट ट्रेनिंग करते थे. उनका वर्कआउट सेशन 45 मिनट से 1 घंटे का होता था शाहरुख को पठान मूवी में ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 2 साल का समय लगा
पठान मूवी के लिए ट्रांसफॉर्मेशन
Credit : Shah Rukh Khan
वेट ट्रेनिंग के अलावा शाहरुख कार्डियो, सर्किट ट्रेनिंग, स्ट्रेचिंग, रिहैव ट्रेनिंग भी करते थे शाहरुख को पठान मूवी में ट्रांसफॉर्मेशन के दौडान उनकी फिजिक पूरी बदल गई है
Credit : Pexels
शाहरुख अपनी लाइफस्टाइल में रिच प्रोटीन फूड, नॉन फैट मिल्क, स्किनलेस चिकन, फिश और अंडे शामिल करती हैं. शाहरुख अपनी डाइट में कच्ची सब्जियां भी खाना पसंद करते हैं
Credit : Google
शाहरुख खान दिन में 3-4 लीटर पानी भी जरुर पीते हैं इसके अलावा, वह वेजिटेबल जूस लेना पसंद करते हैं
Credit : Google
नींद को प्रायोरिटी देते हैं इस कारण इस उम्र में भी उनकी स्किन ग्लो करती है
Credit : Google
Credit : SRK
Visit our website : bhojpurisargam.com
इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !
पढ़ने के लिए धन्यवाद