2 बार तलाक का दर्द झेल चुकीं ये एक्ट्रेस, अब जी रहीं बिंदास लाइफ
Credit : Google
चारु एक अच्छी एक्ट्रेस तो हैं ही. इसके साथ ही वो स्ट्रांग महिला भी हैं. इसलिये प्यार में दिल टूटने के बाद भी बिंदास होकर जिंदगी जीना जानती हैं
चारु असोपा
Credit : Google
चारु ने राजीव से तलाक ले ली, ये दूसरी बार है जब प्यार और शादी के मामले में चारु का दिल टूटा है
Credit : Google
श्वेता तिवारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, श्वेता टीवी की खूबसूरत और फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेज में से एक हैं
श्वेता तिवारी
Credit : Google
आज 42 साल की उम्र में श्वेता अपनी खूबसूरती से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं
Credit : Google
चाहत की लाइफस्टाइल देख कर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनका दो बार तलाक हो चुका है
Credit : Google
36 साल की चाहत खन्ना की दो बेटियां हैं, अब चाहत को देखकर कोई कह सकता है क्या की वो दो बच्चो की माँ हैं
Credit : Google
स्नेहा वाघ ने 19 साल की उम्र में आविष्कार दारवेकर से शादी की थी, लेकिन इस शादी में उन्हें सिर्फ पीड़ा मिली
Credit : Google
पहली शादी टूटने बाद भी प्यार से स्नेहा का विश्वास नहीं टुटा और उन्होंने 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की, लेकिन अफ़सोस की वो शादी साल भर भी नहीं चली
Credit : Google
दीपशिखा टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, दीपशिखा की पहली शादी 1997 में एक्टर जीत उपेंद्र से हुई थी
Credit : Google
और 2012 में दीपशिखा ने कैशव अरोड़ा से शादी रचाई, लेकिन शादी भी असफल रही है पर दीपशिखा सारे गम भुला कर मस्तमौला जिंदगी जी रही हैं
Credit : Google
Credit : Google
Visit our website : bhojpurisargam.com
इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !
पढ़ने के लिए धन्यवाद