विदेशों में बढ़ रहा है पावर स्टार पवन सिंह का डिमांड
भोजपुरिया पावर स्टार पवन सिंह का डिमांड भारत से ज्यादा विदेशों में है।इस बात का खुलासा तब हुआ जब भारतीय मूल के पोलैंड निवासी राम शर्मा इंडिया आये और पवन सिंह को लेकर एक भोजपुरी फ़िल्म बना डाला। राम शर्मा ने बताया कि पवन सिंह पोलैंड में बड़े फेमस है।इनकी फिल्मों व गानों की वहां बड़ी डिमांड है।इनके गाने व फिल्में वहां के लोग काफी पसंद करते है।वहा की शादियां बगैर पवन सिंह के गानों के बगैर संभव ही नही है।
एन आर आई निर्माता राम शर्मा की माने तो इनकी लोकप्रियता के कारण ही वो पवन सिंह को लेकर ‘हमार स्वाभिमान’ नाम की फ़िल्म बनाई है।जो भोजपुरी के अलावे पोलिश भाषा मे भी रिलीज होगी।यही नही इनको लेकर एक और फ़िल्म बनाने जा रहे है जिसका नाम है “न्यू इंडिया”।जिसे निर्देशित करेंगे धनंजय तिवारी।
यह भी पढ़ें : पावर स्टार पवन सिंह की फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 22 मई को फिलमची पर
बिहार के आरा जिले के एक साधारण परिवार में जन्मे पवन सिंह के बारे में कौन जानता था कि वो एक दिन भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय गायक व अभिनेता बन जायेगा।आज इनकी लोकप्रियता का ही नतीजा इनका गाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है। पवन सिंह श्याम स्टील सहित कई नेशनल व मल्टीनेशन कम्पनियो के ब्रांड प्रमोटर भी है।
पवन इन दिनों भोजपुरी के अलावे हिंदी में भी छाए हुए है।इनके गाने ‘कमरिया हिला रही ये’ और ‘बबुनी तेरे रंग में’ को मिलियन में व्यूज मीले है।अब पवन को पंजाबी में भी गाने के लिए अप्रोच किया गया है।
यही नही भोजपुरी के जाने माने निर्माता निर्देशक अभय सिन्हा ने भी लंदन में पवन सिंह को लेकर दो फिल्में क्रमशः ‘हम है राही प्यार के’ और ‘वतन’ का निर्माण किया है। अभय सिन्हा कि माने तो पवन को लेकर फ़िल्म बनाने का मतलब है कि शत प्रतिशत सफलता।
वही श्याम स्टील से जुड़े जगत जी कहते है कि पवन सिंह की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है।बिहार और उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय है। तो इनसे अच्छा ब्रांड प्रमोटर कोई हो ही नही सकता है।श्याम स्टील पवन सिंह को अपना ब्रांड प्रमोटर बनाकर गौरवान्वित है। भोजपुरी फ़िल्म इंड्रस्ट्री में पावर स्टार के रूप में मशहूर पवन की फैन फॉलोइंग हर उम्र और हर वर्ग में है, जो उनके गाने और फिल्मों का बेसब्री से इंजतार करते हैं।
आज भोजपुरी में कई फ़िल्म स्टार और सिंगर हैं। लेकिन भोजपुरी के आइकॉन पवन सिंह ही माने जाते हैं। भोजपुरी में नम्बर 1 का तमगा उनके ही नाम है, क्योंकि जब भी उनका कोई गाना या फ़िल्म रिलीज होती है, उसके सामने दूसरे कलाकारों के गाने और फ़िल्म टिक नहीं पाते। पवन के साथ खास बात ये भी है कि पवन इन दिनों भोजपुरी में परफेक्शनिस्ट के रूप में उभरे हैं। वे हर प्रोजेक्ट को बेहद संजीदगी से कर रहे हैं। इसका उदाहरण उनके हालिया रिलीज गाने व इनकी फिल्में है। आज भोजपुरी में कोई भी प्रड्यूसर बड़े बजट की फ़िल्म के लिए पवन की ओर ही देखते हैं, क्योंकि वे भोजपुरी में सफलता के पर्याय माने जाते हैं।