भोजपुरी फिल्म न्यूज़ताज़ा खबर
Trending

भोजपुरी फिल्म जगत पर खुलकर बोली मालिनी अवस्थी, उन्होंने कहा जो भी चल रहा है कलाकारों की जिम्मेदारी

मशहूर लोक सिंगर मालिनी अवस्थी किसी पहचान की मोहताज नहीं है . संगीत की दुनिया में उन्होंने जो मुकाम हासिल की है, वह वाकई काबिले तारीफ है. उन्होंने अपनी सुरीली और मधुर अवाज से न की सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया है. उन्हें 2016 में ‘पद्मश्री’ अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. वहीं, उनसे खास बातचीत में उन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत में आए बदलाव को लेकर खुलकर बात कीं.

32 सालों से लोक संगीत में हैं सक्रिय मालिनी अवस्थी ने बताया कि आज के दौर भोजपुरी फिल्म जगत में काफी बदलाव उन्हें देखने को मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘लोक संगीत हमेशा मेरे हृदय के करीब रहा है, क्योंकि मुझे ये लगता रहा कि आज की पीढ़ी को आज के दौर में इसको डीकोड करना बहुत जरूरी है और ये सोचकर इसे मैंने अपनी जिंदगी बना ली. पिछले 32 सालों से मैं लोक संगीत और अवधि दोनों ही गाती हूं.’

कलाकारों को ये समझना होगा, उन्होंने कहा ‘पिक्चरों में फिल्मकारों या संगीतकारों का सेंसिबिलिटी जो पहले दिखता था, वो तो अब नहीं और कहीं न कहीं पर इसके लिए मैं पूरी तरह से आज के फिल्मकारों को दोष नहीं दे सकती, इसके लिए थोड़ा सा भोजपुरी फिल्म जगत दोषी है. आप जो दिखना चाहते हैं वह पूरी दुनिया देखती है, इसलिए यह जिम्मेदारी कलाकरों की भी है कि बड़े जिम्मेदारी के साथ अपनी चीजों को आगे ले जाएं.’

मालिनी ने कहना है कि हम लगो यहां किसी डिग्निटी के लिए यहां खड़े हैं. इसलिए हमें अपने जिम्मेदारियों को समझना होगा. उन्होंने बताया कि एक बार वह एक स्टूडियो में गाना गाने गई, लेकिन उस गाने की लिरिक्स उन्हें पसंद नहीं आई तो वह वहां वापस लौट गईं और उन्होंने उस गाने को नहीं गाया.

यह भी पढ़ें : भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में बिहार का नाम बुलंद कर रहे कास्टिंग डायरेक्टर राजकुमार प्रसाद

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button