कल्लू की फ़िल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के ग्रैंड प्रीमियर पर सालों बाद गुलज़ार हुआ मुंबई का नवरंग सिनेमा
दर्शको द्वारा सराहने पर भावुक हुए निर्देशक प्रमोद शास्त्री
5 मार्च यानी शुक्रवार को मुम्बई के अंधेरी वेस्ट स्थित नवरंग सिनेमा में सालों बाद बड़े पैमाने पर फिल्मी सितारों की खूब चहल – पहल देखी गईं। मौका था निर्देशक प्रमोद शास्त्री और अरविंद अकेला कल्लू की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘प्यार तो होना ही था‘ का ग्रैंड प्रीमियर का। इस मौके बार कोविड के बाद पहली बार नवरंग सिनेमा में निर्देशक प्रमोद शास्त्री के अथक प्रयास से फिल्मी सितारों का जमावड़ा हुआ, जहां फ़िल्म को लेकर खूब बातें हुई और सबों ने जमकर मस्ती भी की।
इस मौके पर प्रमोद शास्त्री ने कहा कि हमारी फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने अ/U सर्टिफिकेट है, जो हमारे लिए प्रोत्साहन था और अब आज दर्शकों ने भी फ़िल्म को पसंद किया है। भोजपुरी सिनेमा के कई जानकार, बुद्धिजीवी और पत्रकारों ने हमारी फ़िल्म देखी है। सबों को फ़िल्म पसन्द आयी है। यह हमारे लिए बेहद सकारात्मक रुझान है। ऐसे में हमें लगता है कि फ़िल्म को देशभर दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। हमने इस फ़िल्म से उन दर्शकों को भी सिनेमाघरों में लाने की कोशिश की है, जो भोजपुरी फिल्मों से दूर थे। हम अपील करेंगे कि आप हमारी फ़िल्म जरूर देखें। कोविड कि वजह से सावधानी तो बरते हीं, लेकिन प्रयास करें कि आप फ़िल्म सिनेमाघरों में ही देखें। क्योंकि फ़िल्म का मजा भी सिनेमाघरों में ही आता है और यह हमें अच्छे व सार्थक फिल्में बनाने के लिए प्रेरित भी करता है।
यह भी पढ़ें : पावर स्टार पवन सिंह की फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ की शूटिंग प्रतापगढ़ में शुरू
आपको बता दें कि ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर तले निर्मित फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ मुम्बई और गुजरात में तो रिलीज हो चुकी है, लेकिन बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में यह फिल्म अगले हफ्ते यानी 12 मार्च को दस्तक देगी। 12 मार्च को ही इस फिल्म को यूपी, दिल्ली और पंजाब में भी रिलीज किया जायेगा फिल्म के निर्माता अमित हिंडोचा और निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। फिल्म में सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, दीपक सिंह मुख्य भूमिका में हैं। लेखक एस. के. चौहान हैं। संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। पीआरओ रंजन सिन्हा – सर्वेश कश्यप और लाइन प्रोड्यूसर दीपक सिंह, निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं।