भोजपुरी फिल्म ‘अजनबी’ में नजर आएंगी गुंजन पंत, शूटिंग समाप्त

भोजपुरी अदाकारा गुंजन पंत ने भोजपुरी फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म की शूटिंग मऊ में जोर-शोर से चल रही थी. फिल्म के निर्माता अरुण दुबे और निर्देशक राम जे. पटेल हैं. गुंजन इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और बेहद खुश भी हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग का अनुभव शानदार रहा. यह दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी. इस फिल्म का सब्जेक्ट और कांसेप्ट अलग है.
फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर गुंजन जी ने बताया कि यह एक फैमली फिल्म है मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी किया नहीं. फैमली फिल्म होने के साथ साथ ये कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है और लोगो को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी
गुंजन पंत ने कहा कि ऐसी ही कुछ रोचक कहानी है, जो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा. फिल्म में बड़े अच्छे-अच्छे कलाकार हैं. प्रेम सिंह के साथ मैंने पिछली फिल्म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ किया था. हमारी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस बार हमने साथ में ‘अजनबी’ किया है. इसमें सत्यप्रकाश जी जैसे दिग्गज कलाकार हैं. जेपी सिंह, विद्या, जे के चौहान, अतुल सिंह, रवीना जैसी अच्छी कलाकार हैं.
श्री सदगुरू एंटरटेंमेंट और अर्थव आदित्य फिल्म के बैनर तले बनने वाली और ओम सिने वीजन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘अजनबी’ में प्रेम सिंह और गुंजन पंत, अतुल सिंह, जे पी सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, जे के चौहान, पिंटू यादव, राजेश संगवानी, अखिलेश यादव, राधे श्याम वर्मा, राजीव भारद्वाज, रविना सिंह, अर्चना सिंह, चंदन, विद्या सिंह, साइना सिंह, अरूण दुबे और मनीष विश्वकर्मा फिल्म में हैं. फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर सावन कुमार, डीओपी रमेश कुमार और स्टिल फोटोग्राफर अतुल चौहान हैं.
यह भी देखें : खेसारीलाल यादव का नया गाना ” जा जा जान भुला जइह ” रिलीज के साथ ही हुआ वायरल