भोजपुरी स्टार ‘निरहुआ’ का खुलासा – मेरी वजह से 1 बार और आम्रपाली दुबे के लिए 49 बार देखी गई ये फिल्म
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी को लोगो को बेहद पसंद आता है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. ‘निरहुआ’ जब भी लाइव आते हैं या किसी इंटरव्यू में होते हैं, खुद से जुड़े कई खिस्से शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में निरहुआ ने आम्रपाली दुबे संग अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा था, साल 2014 में मेरी और आम्रपाली की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी. उस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया. लोग हमें कहते थे, वे इस फिल्म को देखने बार-बार आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : भोजपुरी फिल्म जगत पर खुलकर बोली मालिनी अवस्थी, उन्होंने कहा जो भी चल रहा है कलाकारों की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा, एक बार हमसे थिएटर के एक मेंबर ने कहा कि आप इस बच्चे से पूछिए कि उन्होंने यह फिल्म कितनी बार देखी है. तो उस बच्चे ने कहा, हमने 1 बार फिल्म आपके लिए देखी और बाकी 49 बार आम्रपाली दुबे को देखने के लिए देखी. उन्होंने आगे कहा, दर्शकों से मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद हमने एक साथ कई फिल्में की. डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स को भी हमारी जोड़ी पसंद आयी, तो उन्होंने हमारे साथ कई फिल्में बनायीं और सभी हिट साबित हुई.