भोजपुरी लोक गीत “लईकी के देखनी ह रील प” हुआ वायरल

भोजपुरी लोक गीत “लईकी के देखनी ह रील प” हुआ वायरल
Bhojpuri folk song “Laiki Ke Dekhni Ha Reel Pa” gone viral
भोजपुरी स्टार गोलू राजा और पूनम दुबे का मसालेदार गाना “लईकी के देखनी ह रील प” आजकल ट्रेंडिंग में है रिलीज़ होने के साथ ही यह लोगो के जुवान पर बैठ गया जिसे म्यूजिक वाइड Youtube चैनल पर रिलीज़ किया गया है यूट्यूब, फेसबुक इन्स्टा और बहुत साडी ऐसी प्लेटफार्म है जहाँ रील्स को जोर सोर से बढ़ावा दिया जा रहा है और पूनम और गोलू का ये गाना रील्स से रिलेटेड है गाने का टैग लाइन रील्स होने के चलते यूवा ऑडियंस इस गाने से डायरेक्ट कनेक्ट हो रहे है इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा पूनम दुबे का जलवा खूब देखने को मिल रहा है।

हमेशा की तरह हर कलाकार का जब कोई गाना रिलीज़ होता तो वो दर्शको से अपना प्यार और अशिर्बाद देने की अपील करते है अभिनेत्री पूनम दुबे और गायक गोलू राज इस गाने की रिलीज़ होने के बाद दर्शको से प्यार और अशिर्बाद की गुहार की, मीडिया से उन्होंने कहा हमारा गाना लोगों को पसंद आएगा क्योंकि रील्स आजकल डिमांड में है लोग उसे देखना पसंद करते है उनलोगों ने ये भी बताया की इस गाने की मेकिंग में खूब एन्जॉय किया ।
पूनम दुबे और गायक गोलू राज ने कहा इसका गीत और संगीत बेहद लाजवाब है गाने में दोनों की केमेस्ट्री भी शानदार है। हम भोजपुरी दर्शको से अपील करेंगे की इस गाने को एक बार जरुर देखे और अपना प्यार दे । वेलेंटाइन के मौके पर यह गाना युवाओं के लिए हमारी तरफ से एक उपहार है इस गाने को देख कर आपको बेहद मजा आने वाला है
लईकी के देखनी ह रील पर’ के निर्माता नीरज सिंह हैं लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है और इसे म्यूजिक वाइड यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है । इसका पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। निर्देशक आर्यन देव हैं।